बीकानेर abhayindia.com वुमन पावर सोसाइटी बीकानेर की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना अपनी पूरी टीम के साथ मोहता सराय से आगे कच्ची बस्ती बीकानेर में रहने वाले बच्चो के साथ क्रिसमस डे मनाया। बस्ती रहने वाले गरीब बच्चों को उनके जरूरत के समान, उपहार में दिए और खाने की चीजें व सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व जूते चप्पल आदि। इन चीजों को पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी छा गई।
इस पूरे कार्य का श्रेय जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने अपनी टीम को दिया। इस प्रोग्राम में महासचिव इमरान उस्ता,कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर,सयुक्तसचिव उपमा भटनागर कानूनी सलाहकार अतुल भटनागर व सदस्य रेणु वर्मा ,विजय सिंह, प्रदीप स्वामी ,नाथूराम स्वामी, दीपिका त्रिवेदी आदि शामिल हुए।