Friday, September 20, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर में 105 वर्ष पुरानी छपाई मशीन को देखकर अचंभित हुए प्रभारी...

बीकानेर में 105 वर्ष पुरानी छपाई मशीन को देखकर अचंभित हुए प्रभारी सचिव, कहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रभारी सचिव आर वेंकटेश्वरन ने अपने बीकानेर दौरे के दौरान राजकीय मुद्रणालय का अवलोकन किया। पुराने और ऐतिहासक मुद्रणालय भवन की स्थापत्य कला को देखकर काफी बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने पुरानी लेटर प्रेस पद्धति से छपाई में प्रयुक्त सामग्री का भी निरीक्षण किया।

105 वर्ष पुरानी छपाई मशीन जो आज भी छपाई कार्य कर सकती है, को देखकर अचंभित हुए। मुद्रणालय भवन की स्थापना इस तरह की गई है कि लाइट नहीं होने पर भी आवश्यक कार्य करने में कोई कठिनाई नहीं होती। निरीक्षण के दौरान उन्होंने माना कि पूरे राजस्थान के राजकीय मुद्रणालयों में से बीकानेर का मुद्रणालय पुराना व ऐतिहासिक है। इस मौके पर गर्वमेंट प्रेस यूनियन के अध्यक्ष प्रेमरतन जोशी ने प्रभारी सचिव का स्वागत करते हुए उनसे मांग की कि बीकानेर में स्थित प्रेस में शीघ्र कार्य शुरु करवाया जाए।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular