Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : बाबा गंगाईनाथ धाम में हुआ भव्य जागरण, अब होगा संतों...

बीकानेर : बाबा गंगाईनाथ धाम में हुआ भव्य जागरण, अब होगा संतों का समागम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के नजदीक गांव जामसर में आस्था के केन्द्र श्रीश्री 1008 बाबागंगाईनाथ समाधि स्थल पर बाबा गंगाईनाथजी (Baba Gangainatha Jamsar Dohara) की 36वीं बरसी पर शनिवार की रात हुए भव्य जागरण में समूचा माहौल भजन-वाणियों से गूंज उठा। भजन गायकों ने जागरण में वाणियों के साथ बाबा गंगाईनाथजी की महिमा और चमत्कारों का गुणगान किया।

बाबा गंगाईनाथ समाधी स्थल सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जागरण में बीकानेर सहित अनेक जगहों के श्रद्धालु पहुंचे। बाबा शीतलनाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित जागरण में समिति के रामजी धोलेरा, गणेश प्रजापत, कमलेश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, कानाराम कुमावत, कालूसिंह, रामलाल प्रजापत, उमेश स्वामी समेत अनेक सेवादार रातभर श्रद्धालुओं और भजन गायकों की सेवादारी में जुटे रहे। समिति अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को समाधि स्थल पर अभिषेक और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विशेष पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे और साधु-संतों का समागम होगा। इस मौके पर समिति के तमाम सेवादार श्रद्धालुओं और साधु-संतों की सेवादारी के लिये मौजूद रहेगें। समिति अध्यक्ष ने बताया कि बाबा गंगाईनाथजी की बरसी के मौके पर उमडऩे वाली श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए इस बार युवा सेवादारों की टीम भी सक्रिय रहेगी।

बीकानेर : उपद्रवियों की तस्दीक के लिए फुटैज खंगाल रही पुलिस, सीसीटीवी कैमरों…

बीकानेर : सर्व समाज कमेटी ने सार्दुलसिंह सर्किल पर हुई घटना पर जताई ये प्रतिक्रिया…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular