बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के बीकानेर सम्भाग मुख्यालय में वुमन पावर सोसायटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि जिला अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने कार्य प्रणाली का विस्तार करते हुए कानूनी सलाहकर का कार्यभार बीकानेर के रहने वाले अतुल भटनागर को सौंपा गया।
वह पहले से ही एक अनुभवी वकील है। आशा है भविष्य में वे संगठन के लिए अपनी महती भूमिका निभाएंगे। इसी उपलक्ष्य में जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना, उपाध्यक्ष मीनाली चावला, महासचिव इमरान उस्ता व कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर, नरसिंह भाटी, सयुंक्त सचिव उपमा भटनागर व कैलाश चौधरी व अभी सदस्य उपस्थित रहे व भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।