Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरविधायक गोदारा ने किया गांवों का दौरा व जनसुनवाई, विधायक निधि कोष...

विधायक गोदारा ने किया गांवों का दौरा व जनसुनवाई, विधायक निधि कोष से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लूणकरणसर abhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने आज भादवा, खियेरा, लालेरा, बिरमाना, कंकरालिया, खोखराना ,खिलेरिया, अलौदा, शुभलाई, लखावर, अजितमाना, करनाली आदि गांव का दौरा किया व जनसुनवाई की। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने खियेरा गांव में विधायक निधि कोष से खेल मैदान जिसकी लागत पांच लाख व कन्या राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पांच लाख की लागत से बन रहे भवन कार्यो का शुभारंभ किया।

खिलेरिया गांव में स्कूल में विधायक निधि कोष से 10 लाख रुपए दिए। भादवा में विधायक निधि कोष से पानी की पाइप लाइन के लिए 11 लाख रुपये अपने विधायक निधि कोष से दिए जिससे भादवा में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

पश्चिम बंगाल में नहीं थम रहा बवाल, रास्ते पर उतरे लोग, बसें फूंकी, देखें वीडियो

बीकानेर : एसीबी की फर्जी कार्रवाई करवाने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

खोखराना गांव में विधायक निधि कोष से खेल मैदान के लिए सात लाख रुपये अपने विधायक निधि कोष से दिए।जनसेवक आपके द्वार यात्रा में आज खियेरा सरपंच प्रियंका कुलड़िया, जिला मंत्री गोरधन भादू, सहीराम गोदारा लालेरा, भाजपा आईटी सेल संयोजक मंडल अध्यक्ष राकेश नायक, भंवर गोदारा, रेवंतराम खिलेरी आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ में मौजूद थे ।

अलर्ट : राजस्‍थान में अगले 24 घंटों में इन 12 जिलों में बारिश की चेतावनी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular