Friday, January 17, 2025
HomeबीकानेरRNB ग्लोबल विश्वविद्यालय बीकानेर के विद्यार्थियों का टॉपर टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. जयपुर में चयन

RNB ग्लोबल विश्वविद्यालय बीकानेर के विद्यार्थियों का टॉपर टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. जयपुर में चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय बीकानेर के एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर के 2 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन किया गया है। एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी मोहित सिंघल और तेजन सुखीजा का टॉपर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी हेगोट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर में एकेडमिक कंसल्टेशन कंसलटेंट ( सेल्स ) के पद पर चयन किया गया है। इन विद्यार्थियों को रुपए 360000 प्रति वर्ष वेतन के साथ-साथ आकर्षक इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

मंत्री डॉ. कल्ला और भाटी शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक ज्ञान की तरफ तो प्रयास करती ही है ,साथ ही विद्यार्थियों में आवश्यक कौशल का विकास भी करती है। विश्व विद्यालय में नियमित रूप से देश की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है जो कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का इंटरव्यू के बाद उपयुक्त पद पर चयन व नियुक्ति करते हैं।

बीकानेर ’धरती धोरां री’ कालजयी गीत- डाॅ.कल्ला

विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए विशेष तैयारी भी करवाई जाती है। इसके लिए विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर लीडरशिप डेवलपमेंट नामक पृथक विभाग की स्थापना की गई है। इस विभाग में प्लेसमेंट से संबंधित विशेषज्ञ नियमित रूप से अपनी सेवाएं देते हैं। विश्वविद्यालय का 65 से भी ज्यादा कंपनियों के साथ प्लेसमेंट का टाई अप है।

बीकानेर : ईशा अग्रवाल भाजपा विचार परिवार की महिला शहर अध्‍यक्ष मनोनीत

बीकानेर : सिंथेसिस के तरंग केवीपीवाई में चयनित

बीकानेर : दिल्‍ली में कांग्रेस की रैली 14 को, भीड़ जुटाओ-परफॉर्मेंस दिखाओ…

बीकानेर क्राइम : फायरिंग की चर्चित वारदात को लेकर क्रॉस केस दर्ज

बीकानेर क्राइम : चोरों ने नहीं छोड़ा श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर के दान पात्र को भी, तोड़े ताले …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular