बीकानेर abhayindia.com शहर के मौहल्ला चूनगरान में रविवार की रात हुई फायरिंग और हमले की वारदात को लेकर दर्ज हुए क्रॉस केस में फायरिंग के आरोपी अल्ताफ उर्फ हली की बीवी नर्गिस बानो ने चार जनों को नामजद कराया है। हाजिर थाना हुई नर्गिस बानो ने नयाशहर थाना पुलिस को दी अपनी लिखित रिपोर्ट में बताया कि रविवार की रात करीब 11.30 बजे कुदरत अली, रोशन अली, दिलावर उर्फ लाला, साहिल पुत्र कुदरत अली तथा उमर और दस-बारह जने हमारे घर में घुस आये और फायरिंग कर दहशत फैलाई तथा मारपीट-तोडफ़ोड करने लगे।
जानकारी में रहे कि रविवार की रात मौहल्ला चूनगरान हुई वारदात में मौके पर हुई फायरिंग में डीडू सिपाहियान निवासी कुदरत अली पुत्र फकरुदीन (48) और उसका साढू दिलावर घायल हो गये थे। उनके पर्चा बयान पर मोहल्ला चूनगरान निवासी अल्ताफ उर्फ हली एवं 10-12 लोगों के खिलाफ मारपीट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में रंजिश है और पहले भी मारपीट हो चुकी है। इनके मामले भी थाने में दर्ज हुए थे।
…इसलिए इस बार होली 11 दिन जल्दी और दीवाली 17 दिन की देरी से आएगी