










बीकानेर abhayindia.com नत्थूसर गेट के बाहर स्थित वाल्मीकि बस्ती में आमरास्ते की जमीन धंस जाने से आसपास के कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अचानक जमीन धंसने से सिकन्दर वाल्मीकि, पूनम, राकेश के घर के मकानों में दरारें आ गई।
इसकी सूचना मिलने पर भाजपा के पूर्व पार्षद नरेश जोशी, वार्ड पार्षद दर्शना चांवरिया, पार्षद पति कैलाश चांवरिया, नगर निगम के सर्किल इन्सपेक्टर अनिल, सोहनलाल, विनोद चांवरियां आदि ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि जमीन के नीचे पानी की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण यह स्थिति बनी है।





