Monday, December 23, 2024
Hometrendingससुर ने दहेज में मांगा कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए,...

ससुर ने दहेज में मांगा कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए, इस शादी की चर्चा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नोहर abhayindia.com शादी में सबसे अधिक यदि किसी बात को लेकर चर्चा होती है तो वो दहेज ही है। दहेज कितना दिया? कितना लिया? इसे लेकर वर-वधू दोनों ही पक्षों में खासी उत्‍सुकता देखी जाती है, कई जगह तो इसे समाज की प्रतिष्ठा से जोड़कर भी देखा जाता है।

Bina Dahej Shadi
Bina Dahej Shadi

ऐसे दौर में यदि कोई समृद्ध परिवार बिना दहेज लिए शादी करें तो यह सराहनीय और अनुकरणीय उदाहरण माना जाता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है भरवाना (भादरा) के रामकुमार पूनिया ने। पूनिया ने अपने दोनों बेटों की शादियों में केवल एक रुपया-नारियल ही लिया। उनके इस निर्णय की चहुंओर सराहना की जा रही है।

दरअसल, नोहर के गांव अरडकी निवासी महावीर प्रसाद सहू की दो बेटियों की शादी 23 नवम्‍बर को थी। बेटियों की बारात भखाना (भादरा) से आई। इस दौरान दोनों लडके के पिता रामकुमार पूनिया ने दहेज को समाज के लिए सबसे बडी कुरीति बताते हुए केवल एक रुपया-नारियल ही लिया। उनके इस निर्णय की मौके पर मौजूद सभी प्रबुदधजनों ने खूब सराहना की। इस शादी समारोह में शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बनवारी लाल सहू, सुरेश सोनी महरासर वाले, भादरराम सहू पूर्व सरपंच, जयलाल सहू, महेन्‍द्र सहू सहित अनेक प्रबुदधजन शामिल हुए। इस समारोह में ऋतुबाला संग प्रभुदयाल और वर्षा संग महेश की शादी हुई थी।

बीकानेर : महापौर चुनाव को लेकर आएगा सियासी भूचाल! अर्जुन सेना में मची खलबली…

अलर्ट : बदलने वाला है मौसम का मिजाज, सोम से बुध तक 12 जिलों में…

प्रदेश को जल्द मिलेंगे 737 नए चिकित्सक, होगी 15500 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती -चिकित्सा मंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular