abhayindia.com भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली शतक लगा लिया है वही अजिंक्य रहाणे अर्धशतक लगाकर 51 रनों पर आउट हो गए है। विराट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर दिया है, पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी भी भारतीय का यह पहला शतक है। रविन्द्र जड़ेजा के साथ कप्तान विराट कोहली पारी को आगे बढ़ा रहे है।
इससे पहले दिन-रात टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा, ईशांत शर्मा के पांच विकेट के दम पर भारत ने दिन के दूसरे सत्र में ही बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर ढेर कर दिया था।
बीकानेर : महापौर चुनाव को लेकर आएगा सियासी भूचाल! अर्जुन सेना में मची खलबली…
ईशांत ने 2007 के बाद अपने घर में पहली बार पांच विकेट लिए हैं। ईशांत के कारण भारत को पहले दिन ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। मेजबान टीम के लिए यह भी अच्छा रहा।