Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : महापौर के लिए भाजपा ने तय किया नाम, घोषणा होनी बाकी...

बीकानेर : महापौर के लिए भाजपा ने तय किया नाम, घोषणा होनी बाकी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम का नया महापौर कौन होगाभाजपा इसकी अधिकारिक तौर पर घोषणा आज किसी भी समय कर सकती है। बहरहालपार्टी सूत्रों की मानें तो केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खेमे से भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित की पुत्रवधू सुशीला कंवर का नाम लगभग फाइनल हो गया है। आपको बता दें कि महापौर पद के लिए रेस में सुशीला कंवर के अलावा लक्ष्‍मी कंवर हाडलासुमन छाजेडसुनीता व्‍यासकमल कंवरसुधा आचार्य भी हैं।

हालांकिपार्टी नेताओं का यह दावा है कि सुशीला कंवर के नाम पर रायशुमारी के बाद सर्वसम्‍मति बन चुकी हैलेकिन अंदरखाने में इस पर विरोध की सुगबुगाहट से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि महापौर के चुनाव के दौरान भाजपा अब तक जुटाए बहुमत के नंबर साबित कर पाएगी या नहीं। भाजपा ने चुनाव में 38 वार्ड जीते हैंजबकि अब तक पांच निर्दलीयों का समर्थन भी जुटा लिया है। इसके साथ ही समर्थकों की संख्‍या बढकर 43 तक पहुंच गई है।

जब होने लगी इस शहर में 500 और 2000 के नोटों की बारिश, देखें वीडियो

काला सोना उगलेंगे बीकानेर के धोरे, पढ़े पूरी खबर

इधरबहुमत से काफी दूर रहने के बावजूद कांग्रेस ने महापौर के लिए अभी उम्‍मीदें नहीं छोडी है। कांग्रेस से महापौर चुनाव के लिए अंजना खत्री का नाम सामने आया है। माना जा रहा है कि भाजपा में तीखी नाराजगी उपजने की स्थिति में कांग्रेस सेंध मारने में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।

….तो इसलिए लगाया जाता है घर और दुकान के बाहर नींबू-मिर्च

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular