Thursday, January 16, 2025
Homeधर्म-ज्योतिष....तो इसलिए लगाया जाता है घर और दुकान के बाहर नींबू-मिर्च

….तो इसलिए लगाया जाता है घर और दुकान के बाहर नींबू-मिर्च

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

abhyaindia.com आप अगर बाजार में किसी दुकान में कुछ सामान लेने गए होंगे तो आपको दुकान के बाहर नींबू-मिर्च लटकते हुए दिखाई देंगे। कभी सोचा है नींबू-मिर्च लटकाने का दुकानरों का क्या फायदा हो सकता है?

आज हम आपको बताने जा रहे है घर व दुकान के बाहर निंबू-मिर्च लटकाने के फायदे। माना जाता है कि नींबू-मिर्च घर या दुकान के बाहर लटकाने से बुरी बलाएं व नकारात्मकता प्रवेश नहीं करती। अब अगर आप सोच रहे है कि नींबू-मीर्च का काम सिर्फ इतना ही है तो आप गलत सोच रहे है।

वास्तुशास्त्रों के अनुसार नींबू-मीर्च लटकाने से वास्तुदोष मिटता है। नींबू में नकारात्मक उर्जा को दूर करने की क्षमता होती है। लेकिन घर या दुकान में नींबू का पेड़ लगाना संभव नहीं हो पाता इसलिए आम तौर पर लोग नींबू-मीर्च लटका देते है।

इसके साथ-साथ नींबू-मीर्च हवा को शुद्ध करने का काम करती है। जिससे हवा से होने वाली सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular