Monday, December 23, 2024
Hometrendingएसीबी बीकानेर की कार्रवाई : एएसआई छह हजार रुपए की घूस लेते...

एसीबी बीकानेर की कार्रवाई : एएसआई छह हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अनूपगढ़/बीकानेर abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बीकानेर की टीम ने शुक्रवार रात एक मामले में कार्रवाई व गिरफ्तारी करने की एवज में छह हजार रुपए की घूस लेते हुए अनूपगढ़ थाने के एएसआई सोहनलाल को गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, केन्द्र भी हटाए…

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि चक 3 एमएसआर निवासी मंदीप सिंह ने शिकायत देकर बताया कि नेवी में भर्ती के नाम पर उससे हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट अनूपगढ़ थाने में कराई थी। इस मामले की जांच एएसआई सोहनलाल को सौंपी गई थी। परिवादी के अनुसार जांच अधिकारी सोहनलाल की ओर से मामले में कार्रवाई करने, अच्छी फाइल तैयार करने व आरोपियों गिरफ्तारी करने के एवज में रिश्वत की मांग करने लगा।

राजस्थान में निकाय चुनावों का बजा बिगुल, चुनाव व परिणाम …

इस बीच एएसआई सोहनलाल ने उससे पहले दस हजार रुपए लिए थे। इसके बाद फिर रुपए मांगने लगा। इस पर उसने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी। शुक्रवार रात को करीब पौने आठ बजे एएसआई ने परिवादी को थाने में बुलाया और उससे घूस की राशि के छह हजार रुपए ले लिए। इस दरम्‍यान ताक में बैठी एसीबी की टीम ने छापा मारकर उससे घूस की राशि कब्जे में कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर पूनियां के नेतृत्व में डीएसपी शिवरतन गोदारा, हैडकांस्टेबल बजरंगलाल, राजेश बिश्नोई, कांस्टेबल योगेन्द्र, गोपाल, कान्हाराम व अमरीक टीम में शामिल रहे।

खींवसर में जीत के बाद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत-वसुंधरा पर दिया ये बड़ा बयान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular