Monday, December 23, 2024
Hometrendingसूरसागर में दीपदान को लेकर लोगों में उत्‍साह, ये संस्‍थाएं भी होंगी...

सूरसागर में दीपदान को लेकर लोगों में उत्‍साह, ये संस्‍थाएं भी होंगी शामिल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दीपावली पर्व पर ऐतिहासिक सूरसागर झील में दीपदान सुगमता से आमजन कर सके, इसकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने दीपदान की थीम के अनुसार आमजन को दीपदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गौरततलब है कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर दीपदान का कार्यक्रम सूरसागर झील में किया जा रहा है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देश पर दीपदान कार्यक्रम 26 अक्टूबर शनिवार को सांय 6 बजे से ऐतिहासिक सूरसागर झील में प्रारंभ होगा।

खींवसर में जीत के बाद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत-वसुंधरा पर दिया ये बड़ा बयान…

दीपदान के लिए सूरसागर की पेड़ियों को दस ब्‍लॉक में बांटा गया है। प्रत्येक ब्‍लॉक में एक संस्था दीपदान करवाएगी। इस दौरान किसी थीम को मध्यनजर रखकर दीप जलाये जायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग के परियोजना अधिकारी राजेन्‍द्र जोशी ने संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को सूरसागर झील में दीपदान के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, केन्द्र भी हटाए…

जोशी ने बताया कि रोटरी क्लब मिडटाउन, रोट्रेक्ट क्लब मरूधरा, लॉयन्स क्लब उड़ान, लॉयन्स क्लब, भारत स्काउट एवं गाईड, बाल विकास परियोजना अधिकारी बीकानेर शहर, वुमन पावर सोसायटी, ऑवर फॉर नेशन ने दीपदान कार्यक्रम को मूर्तरूप देने के लिए आमजन से सम्पर्क कर रहे है। उन्होंने बताया कि सूरसागर के बीचोंबीच दीपदान नगर विकास न्यास करेगा।

महाराष्‍ट्र चुनाव में मारवाड़ियों की धाक, राजस्‍थान मूल के 6‍ विधायक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular