Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : त्‍यौहार पर भी बदहाल यातायात, एसपी से मिलकर भी नाखुश हुआ...

बीकानेर : त्‍यौहार पर भी बदहाल यातायात, एसपी से मिलकर भी नाखुश हुआ शिष्‍टमंडल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में दीपावली के नाम पर सिस्‍टम चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था करने का दंभ भर रहा है, लेकिन हकीकत में हाल बेहाल ही नजर आ रहे हैं। त्‍यौहार पर सबसे ज्‍यादा भीडभाड शहर के मुख्‍य बाजारों में ही रहती है। इसके बावजूद इन बाजारों में यातायात के विशेष इंतजाम तो दूर, सामान्‍य इंतजाम भी नहीं है। इसी की शिकायत लेकर प्रबुदधजनों का शिष्‍टमंडल मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से मिला।

शिष्‍टमंडल ने एसपी को बताया कि शहर के कोटगेट, केईएम रोड, तोलियासर भैंरूजी गली, स्‍टेशन रोड आदि विभिन्‍न अन्‍य बाजारों में यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। त्‍यौहार के मौके पर अमूमन सभी बाजारों में आम दिनों के अपेक्षा कई गुना अधिक भीड बढ जाती है, इसके मुकाबले पुलिस की तैनात नफरी नाकाफी है।

…इसलिए चार दिन बीकानेर में ही रहेंगे मंत्री डॉ. कल्‍ला

बीकानेर में होगी नई पहल, बटन दबाओ और पुलिस बुलाओ…

PBM अस्पताल की समस्याओं से मंत्री को कराया अवगत

…. तो इस वजह से राजस्थान में 24 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

शिष्‍टमंडल में हिन्‍दू जागरण मंच के नेता जेठानंद व्‍यास, वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता सुरेन्‍द्र शर्मा, वरिष्‍ठ पत्रकार हरिओम गर्ग, हनुमान चारण, एडवोकेट महावीर सांखला आदि शामिल थे। एसपी से मुलाकात के बाद शिष्‍टमंडल के सदस्‍यों ने बताया कि हम दीपावली पर विशेष यातायात व्‍यवस्‍था के लिए मिले थे, लेकिन व्‍यवस्‍था में सुधार को लेकर हमें उनसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

बीकानेर : दीपावली पर कानून व्‍यवस्‍था के होंगे तगड़े बंदोबस्‍त, कलक्‍टर ने कहा….

राजस्‍थान : ट्रक ने मंत्री की गाड़ी को मारी टक्‍कर, बाल-बाल बचे

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular