नई दिल्ली abhayindia.com भारत के दो अहम राज्यों में आज चुनाव हो गए है। हरियाणा और महाराष्ट्र में आज मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के पूर्वानुमान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत हासिल होती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस को यहां भारी नुकसान हो सकता है।
अगर एग्जिट पोल के अनुसार ही इन दोनों राज्यों के चुनावों का असल परिणाम आता है। कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। कुछ महीनों पहले हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी अब उसके हौसले और बुलंद हो जाएंगे।
एग्जिट पोल के पूर्वानुमान पर भाजपा ने खुशी जताते हुए कहा कि दोनों राज्यों में उसे बड़ा बहुतमत मिलेगा तो कांग्रेस ने उम्मीद जताई कि उसके लिए असल नतीजे इस अनुमान से बेहतर साबित होंगे।
एक्जिट पोल के अनुसार : अगर महाराष्ट्र की बात करें तो किसी भी पार्टी को 288 सीटों में से बहुमत के लिए148 सीटों की आवश्यकता होगी। टाइम्स नाऊ – 230, एबीपी-सीवोटर -204, न्यूज 18 – 243, टीवी 9 भारत वर्ष – 197 भाजपा प्लस को व टाइम्स नाऊ – 48, एबीपी-सीवोटर -69, न्यूज 18 – 41, टीवी 9 भारत वर्ष – 75 कांग्रेस प्लस को, अन्य के खाते में यहां टाइम्स नाऊ – 10, एबीपी-सीवोटर -15, न्यूज 18 – 4, टीवी 9 भारत वर्ष – 16 बता रहे है।
एक्जिट पोल के अनुसार : हरियाणा में कुल 90 सीटों में से बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता होगी। टाइम्स नाऊ – 71, एबीपी-सीवोटर -72, न्यूज 18 – 75, टीवी 9 भारत वर्ष – 47 भाजपा प्लस को व टाइम्स नाऊ – 11, एबीपी-सीवोटर -08, न्यूज 18 – 10, टीवी 9 भारत वर्ष – 23 कांग्रेस प्लस को, अन्य के खाते में यहां टाइम्स नाऊ – 08, एबीपी-सीवोटर -10, न्यूज 18 – 5, टीवी 9 भारत वर्ष – 20 बता रहे है।