








बीकानेर abhyaindia.com हिमालय परिवार की अध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा की अध्यक्षता में दिसम्बर माह में देष की सीमांत व राष्ट्रीयता से जुड़ी यात्राओं की कड़ी में द्वारिका, पोरबंदर, सोमनाथ, दीव व दमन यात्रा के आयोजन पर चर्चा की।
नरेश अग्रवाल द्वारा गांधीजी की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में पोरबंदर व समुद्री सीमात क्षेत्र की यात्रा की रूपरेखा रखी गई । उपाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि अगले वर्ष जून माह में होने वाली लेह-लद्दाख की सिंधु महाकुंभ यात्रा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में बीकानेर से डा. सुषमा बिस्सा, मगन बिस्सा व मुहरसिंह के चयनित होने पर बधाई दी व यात्रा में बीकानेर से अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी की अपील की।
बीकानेर : एंडोक्राइनोलाॅजी क्लिनिक का उदघाटन
बीकानेर : आर्टीजन परिचय पत्र योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित
‘‘आई लव बीकानेर’’ का कलक्टर कुमार पाल गौतम ने किया लोकार्पण
रजनी कालरा के संयोजन में आयोजित बैठक में लोकपाल डा. सुधा शर्मा, गोविन्द शर्मा, बिहारी लाल शर्मा, महेश पारीक, श्याम तिवारी, मालेश जैन, शशांक सक्सेना व रश्मी सहित अन्य उपस्थित थे ।





