Sunday, April 20, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : एंडोक्राइनोलाॅजी क्लिनिक का उदघाटन

बीकानेर : एंडोक्राइनोलाॅजी क्लिनिक का उदघाटन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मेडिसिन विभाग के न्यू ओपीडी ब्लाॅक के कमरा नम्बर 4 में कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक व विभागाध्यक्ष मेडिसिन डाॅॅ. लियाकत अली गौरी, द्वारा एंडोक्राइनोलाॅजी क्लिनिक का उद्धघाटन किया गया।

इस अवसर पर अधीक्षक पी.बी.एम. हाॅस्पीटल डाॅ. पी. के. बैरवाल, डाॅ. गुंजन सोनी, विभागाध्यक्ष, श्वसन रोग विभाग व मेडिसिन विभाग के डाॅ. संजय कोचर, डाॅ सुरेन्द्र वर्मा, डाॅ परवेज समेजा, डाॅ. परमेन्द्र सिरोही, डाॅ. विजय तुदंवाल डाॅ. बाबुलाल मीणा, डाॅ. श्याम लाल मीणा, डाॅ. हरदेवाराम नेहरा, डाॅ. आत्माराम छिंपा, डाॅ. मनोज कुमार माली़, डाॅ. नरेन्द्र डारा, डाॅ. जय कुमार मील, डाॅ. कुलदीप सैनी, डाॅ. मनोज मीणा, मेडिसिन रेजिडेन्ट डाॅक्टर्स, अन्य स्टाफ एवं आमजन उपस्थित रहे।

बीकानेर : आर्टीजन परिचय पत्र योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित

‘‘आई लव बीकानेर’’ का कलक्टर कुमार पाल गौतम ने किया लोकार्पण

डाॅॅ. लियाकत अली गौरी ने बताया कि मेडिसिन विभाग में एंडोक्राइनोलाॅजी क्लिनिक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तक सुचारू रूप से चालू रहेगी। इसके प्रभारी डाॅ. हरेदवाराम नेहरा, सहायक आचार्य, मेडिसिन होंगे। यहाॅ थायराइड, डायबिटिज व हार्मोन संबधित सभी बीमारियों का इलाज किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular