Friday, January 17, 2025
Homeराजस्थानअब महंगा पड़ सकता है चेहरे को स्कॉर्फ/दुपट्टे से ढकना, पुलिस ...

अब महंगा पड़ सकता है चेहरे को स्कॉर्फ/दुपट्टे से ढकना, पुलिस …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चूरू abhayindia.com पुलिस ने लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदाताओं पर अंकुश लगाने के लिए नया मौखिक फरमान जारी किया है। अब मुंह पर स्कॉर्फ/दुपट्टा बांधने पर शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस के इस नए आदेश के बाद मुंह पर स्कॉफ बांधकर गाड़ी चलाना या पैदल चलना महंगा साबित हो सकता है। चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा है कि युवतियां मुंह पर स्कॉर्फ/दुपट्टे का मास्क बांधने का उपयोग न करें।

पुलिस के इस नए फरमान से युवतियों में नाराजगी देखी जा रही है। चूरू शहर में 70 प्रतिशत युवक युवतियां सड़कों पर स्कॉर्फ/दुपट्टे बांधकर निकलते है। पुलिस का कहना है कि इससे अपराधी बच निकलते है और उन्हें पकडऩा मुश्किल हो जाता है और लूटपाट जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है।

सियासी रंग : स्‍कूली छात्राओं की साइकिलों से उतरा भगवा रंग, काला रंग चढ़ाया

बिना चुनाव लड़ाए निकाय प्रमुख बनाने के फैसले से सचिन पायलट सहमत नहीं, देखें वीडियो…

शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है लेकिन चेहरे मास्क के पिछे छिपे होने के कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो पाती है। सब के चेहरों पर दुपट्टा होने के कारण अपराधी भी खुद को बचला लेते है। इसलिए इस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। पुलिस ने साफ कह दिया है अगर स्कॉर्फ बांधकर चलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular