Thursday, April 10, 2025
Hometrendingसाहित्‍यकार स्‍व. शंभूदयाल सकसेना की पुत्री सुश्री राज्‍यश्री कुमारी का निधन

साहित्‍यकार स्‍व. शंभूदयाल सकसेना की पुत्री सुश्री राज्‍यश्री कुमारी का निधन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com साहित्‍यकार स्‍व. शंभूदयाल सकसेना की पुत्री सुश्री राज्‍यश्री कुमारी सकसेना का शनिवार सुबह असामयिक निधन हो गया। वे 77 वर्ष की थीं। गत एक अक्‍टूबर को तबीयत खराब होने पर उन्‍हें पीबीएम अस्‍पताल के मेडिसन आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

दैनिक युगपक्ष के प्रधान संपादक रहे स्‍व. वीरेन्‍द्र कुमार सकसेना की बहन सुश्री राज्‍यश्री सकसेना का अंतिम संस्‍कार शनिवार 4 बजे परदेशियों की बगेची स्थित श्‍मशान स्‍थल पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा फडबाजार स्थित उनके निवास से रवाना होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular