बीकानेर abhayindia.com डी3ऐक्स (D3X) फिटनेस क्लब के.जी.कॉम्प्लेक्स के सामने रानी बाजार, बीकानेर के निदेशक रितेश तंवर ने बताया कि क्लब पुर्ण वातानुकूलित तथा अन्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित समस्त बीकानेर वासियों के लिए तैयार हैं। जिसका शुभांरभ 12 अक्टूबर, शनिवार सुबह 11ः00 बजे बीकानेर सांसद, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा किया जायेगा। इस फिटनेस क्लब में विशेष अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसका लाभ बीकानेर वासियों को मिलेगा।