बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर निवासी प्रमुख व्यवसायी एवं करूणा इंटरनेशनल के संरक्षक इन्द्रचन्द दुग्गड़ का शनिवार शाम को असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
दुग्गड़ ने करूणा इंटरनेशनल संस्था के अलावा समाज से जुडी विभिन्न अन्य संस्थाओं में भी उल्लेखनीय कार्य किए। अनुज भाई जतन दुग्गड़ के अनुसार, उनका दाह संस्कार 06.10.19 को सुबह 10 बजे नोखा रोड स्थित श्मशान स्थल पर किया जाएगा।