Wednesday, December 25, 2024
Homeबीकानेरकल सांसद अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर शहर के परकोटे में करेंगे पदयात्रा

कल सांसद अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर शहर के परकोटे में करेंगे पदयात्रा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में निकाली जाने वाली गांधी संकल्प पदयात्रा के बीकानेर संसदीय क्षेत्र के आयोजन के रोड मेप को अन्तिम रूप दिया गया है। गांधी संकल्प पद यात्रा की आयोजन समिति के सदस्य विजय आचार्य ने बताया कि 2 अक्टूबर, गांधी जयन्ती को बीकानेर नगर से प्रारम्भ होने वाली गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारम्भ केन्द्रीय मन्त्री एवम् बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल करेंगे ।

तत्पश्चात् बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की समस्त आठ विधानसभा क्षेत्रों (बीकानेर पूर्व, पश्चिम, लूणकरणसर, खाजुवाला, कोलायत, नोखा, श्रीडूंगरगढ एवम् अनूपगढ़) में पद यात्रा निकाल कर गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने एवम् राष्ट्रपिता के संकल्पों को पूर्ण करने एवम् सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ दिलायेंगे ।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

कलक्टर ने इस कार्यालय का किया निरीक्षण, 1 माह से रूका काम 15 मिनट में हुआ

गांधी संकल्प पदयात्रा के जिला समन्वयक (भाजपा शहर व देहात) एडवोकेट अशोक भाटी ने बताया कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रमों का शुभारम्भ कल प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी पार्क में प्रार्थना सभा से होगा । प्रार्थना सभा के बाद नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर से पदयात्रा का शुभारम्भ होगा । पद यात्रा बीकानेर शहर के परकोटे के भीतरी हिस्से – चाय पट्टी, आचार्यों का चौक, मोहता चौक, हर्षों का चौक, रत्ताणी-व्यासों का चौक, बारह गुवाड़, नत्थूसर गेट सहित विभिन्न मार्गों से गुजरेगी ।

पदयात्रा में बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के साथ कार्यक्रम के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष एवम् नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई सहित भाजपा के जन प्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवम् आमजन शामिल होंगे एवम् पदयात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त विशेष अभियान के अन्तर्गत प्लास्टिक से निर्मित पानी की बोतल, गिलास, थैली आदि वस्तुओं का उपयोग न करने व इसके स्थान पर मिट्टी, कांच या धातु से निर्मित वस्तुओं का उपयोग किये जाने का संदेश दिया जायेगा । पदयात्रा के दौरान सामाजिक, धार्मिक एवम् व्यवसायिक स्थानों पर भी प्लास्टिक प्रतिबन्ध हेतु जनजागरण अभियान चलाया जायेगा ।

सड़क पर आए शो-रुम! नगर निगम चेता, ऐसे की कार्रवाई…

3 अक्टूबर को गांधी संकल्प पदयात्रा कोलायत विधानसभा क्षेत्र में सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनी मन्दिर से प्रारम्भ होकर कोलायत के मुख्य बाजारों से होती हुई मढ़, सांखला फांटा, दियातरा, भाणेका, नया गांव मंे जायेगी ।

भाजपा बीकानेर देहात के अन्तर्गत विभिन्न विधान सभाओं में होने वाले कार्यक्रमों हेतु आशकरण भट्टड़, हजारीमल सारस्वत, शिव स्वामी, हुक्माराम मेघवाल, शंकर लाल पारीक, दिल्लु खान कोहरी, हेतराम गोदारा, शिवदान सिंह राजपुरोहित, जगविन्द्र सिंह सिद्धु, हनुमान वैध, भादरनाथ सिद्ध को कार्यक्रम की रूपरेखा एवम् रूटचार्ट देकर जिम्मेदारियां सौंपी गई ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular