बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनाव को लेकर अब सबकी निगाहें प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया पर टिकी हैं। टिकट के लिए दलों के अंदर शह-मात का खेल शुरू हो गया है। एक-एक सीट पर दलों के अंदर कई दावेदार हैं। भाजपा और कांग्रेस के मौजूदा पार्षद इसी चिंता में हैं कि दुबारा उन्हें मौका मिलेगा या पत्ता कटेगा। बस इस बात पर ही कई दावेदारों की सांसें अटकी हैं। शहर से लेकर जयपुर तक दांव चले जा रहे है़ं।
किसी को अपने आला कमान पर भरोसा है और जयपुर में नजरें टिकी हैं। भाजपा के कई दावेदार तो दिल्ली की ताकत के भरोसे दांव खेल रहे हैं। टिकट के दावेदार अपने आला नेताओं की लॉबिंग में लगे हैं। इधर, नवरात्र का उत्सवी रंग भी परवान चढ़ रहा है, इसकी रामा श्यामा में भी चुनाव माहौल दिखने लगा है। भाजपा में टिकट के दावेदार केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल,विधायक सिद्धी कुमारी के अलावा संघ नेताओं के निकटतम व्यक्तियों के संपर्क में हैं। वहीं कांग्रेसी दावेदर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिये उर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला के नाम की माला जप रहे है।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
कलक्टर ने इस कार्यालय का किया निरीक्षण, 1 माह से रूका काम 15 मिनट में हुआ
सड़क पर आए शो-रुम! नगर निगम चेता, ऐसे की कार्रवाई…
जहां भी जाते हैं, वहीं चले आते हैं : राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के पूछ परख भी बढ़ गई है। जहां भी वे जाते हैं, टिकट मांगने वाले उनके पीछे-पीछे चले आते हैं। दावेदार एक दिन पहले ही नेताजी का पूरा कार्यक्रम ले लेते हैं। सुबह ही नेताजी के घर पहुंच जाते हैं। कांग्रेस में उर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला के निकटतम पार्टी पदाधिकारियों की पूछ बढ़ गई। इससे आजकल उनसे रामा-श्यामी करने वालों की तादाद भी बढ़ गई है।
अनजान भी मांगते हैं टिकट : नेताजी ऐसे लोगों से बेहद परेशान हैं, जिनका कभी नाम तक सुना नहीं, लेकिन आ जाते हैं टिकट मांगने। इस बार कई लोग ऐसे भी आ रहे हैं, जिनका एक पेज का बायोडाटा है और कई ऐसे भी थे जो बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने रात दिन काम किया।