Thursday, September 19, 2024
Hometrendingविधायक सिद्धिकुमारी ने पॉलीथिन के बहिष्‍कार के लिए दुकानदारों से ऐसे किया...

विधायक सिद्धिकुमारी ने पॉलीथिन के बहिष्‍कार के लिए दुकानदारों से ऐसे किया अनुरोध…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत गुरुवार को गंगाशहर में संकल्‍प यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी ने दुकानदारों से पॉलीथिन के बहिष्‍कार करने का अनुरोध करते हुए संकल्‍प पत्र भरवाए तथा कपड़े के थैले वितरित किए। उन्‍होंने दुकानदारों से समझाइश करते हुए बताया कि पॉलीथिन किस तरह से वातावरण और पशुधन के लिए नुकसानदायक है। उन्‍होंने सभी से पॉलीथिन के बजाय कपड़े के थैलों का इस्‍तेमाल का अनुरोध किया।

संकल्‍प यात्रा में मेयर नारायण चोपड़ा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामस्वरूप धायल, हुकमचंद कांटा, अर्जुन कुमावत, राजाराम सीगड़, संजय चौधरी, शिव मारू, गोकुल पुनिया, जीवरक्षा संस्थान अध्यक्ष मोखराम धारणिया, निर्मल धायल, मोहित बोथरा, शिखर डागा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता  शामिल हुए।

इसी तरह सेवा सप्ताह के तहत विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी ने सेवा आश्रम, पवनपुरी, राजकीय अंध विद्यालय में बच्चों को भोजन करवाया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुरिमा सिंह, डॉ. मीना आसोपा, प्रमिला गौतम, शशि नैय्यर, संगीता शेखावत, भाजपा रानीबाजार मंडल अध्यक्ष अरुण जैन, नरसिंग सेवग, कुणाल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular