Sunday, April 20, 2025
Hometrendingजेगला में जमीन विवाद को लेकर गर्माया माहौल, पुलिस की भूमिका पर...

जेगला में जमीन विवाद को लेकर गर्माया माहौल, पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के नोखा थानान्‍तर्गत गांव जेगला में दो पट्टेशुदा भूखण्डों पर कब्जे के प्रयास को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। इसे लेकर जैगला निवासी धन्नाराम विश्रोई ने नोखा थाना प्रभारी के समक्ष परिवाद पेश कर पट्टेशुदा भूखण्डों का मार्ग अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। धन्नाराम ने थाना प्रभारी के समक्ष पेश किये गये परिवाद में अवगत कराया है कि जैगला में हमारे दो पट्टेशुदा भूखण्ड है,जिन पर हमारी तार बंदी कायम थी। लेकिन गांव के ही श्रवण कुमार, मोहनराम, मोखराम पुत्र रिडमालराम, मांगीलाल पुत्र भारमल तथा गोपाल पुत्र चुन्नीलाल वगैरहा ने भूखण्डों का  रास्ता बाधित कर दिया तथा नाजायज रूप से तारबंदी कर दी।

इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर थाने लौट आई। परिवादी धन्नाराम का आरोप है कि नोखा पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। हालांकि भूखण्डों के विवाद को लेकर उपजे माहौल को लेकर गांव के मौजिज लोगों ने समझाइश कर श्रवण कुमार, मोहनराम वगैराहा को तारबंदी हटाने को कहा, लेकिन तारबंदी अभी भी कायम है।

धन्नाराम ने परिवाद में यह भी अवगत कराया गया है कि विरोधी पक्ष के लोगों द्वारा मुझे और मेरे परिजनों को पिस्तौल से गोली मारने की धमकी भी सरेआम दी जा रही है। परिवादी ने नोखा थाना प्रभारी के समक्ष गुहार लगाकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने दरख्वास्त की है। बताया जा रहा है कि इस मामले में नोखा थाना पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी की गई है,

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular