Monday, April 21, 2025
Hometrendingशिक्षा विभाग : इन शिक्षको को तबादलों के लिए करना पडेगा लंबा...

शिक्षा विभाग : इन शिक्षको को तबादलों के लिए करना पडेगा लंबा इंतजार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhay india.com शिक्षा विभाग में तबादलों से रोक भले ही हट गई हैलेकिन तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादलों पर अभी रोक लगी हुई है। पिफलहाल सरकार ने प्रधानाचार्यप्रधानाध्यापकव्याख्याता और द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

इस बीचतृतीय श्रेणी के शिक्षकों को भी रोक हटने का इंतजार है। प्रदेश में करीब दो लाख से अधिक तृतीय श्रेणी के शिक्षक हैं। प्रतिबंधित और टीएसपी क्षेत्र के शिक्षक भी अपने गृह जिले में जाना चाहते हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिकअभी तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को तबादलों के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। प्रधानाचार्यप्रधानाध्यापकव्याख्याता और द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया ही सितम्बर में पूरी होगी। इसके बाद अक्टूबर से लेकर मार्च तक शिक्षक अन्य कार्यों में व्यस्त रहेंगे।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

इस दरम्‍यान ही नवम्बर में निकाय चुनाव होंगे तथा इसकी अक्टूबर में आचार संहिता लग जाएगी। इसके बाद दिसम्बर में अदर्धवार्षिक परीक्षाएं होनी हैं। परीक्षा होते ही पंचायत चुनाव हैं और फरवरीमार्च में बोर्ड परीक्षाएं अप्रेल में स्थानीय परीक्षाएं हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अभी तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को तबादलों के लिए लंबा इंतजार करना पड सकता है।

बीकानेर : सचिन पायलट के जन्‍म दिन पर कांग्रेस जनों ने काटा पांच किलो….

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular