








बीकानेर abhayindia.com यूनाइटेड किंगडम (UK) से डायबिटीज में फैलोशिप पूर्ण कर भारत लौटने पर डॉ. ऋत्विक अग्रवाल का सोमवार को यहां रेलवे स्टेशन और उनके सार्दुलगंज स्थित निवास पर स्वागत, अभिनंदन किया गया। आपको बता दें कि डॉ. ऋत्विक एस.पी. मेडिकल कॉलेज बीकानेर के पूर्व प्राचार्य एवं डायबिटीज के जाने-मने डॉ. आर. पी. अग्रवाल के पुत्र है।

डॉ. ऋत्विक का बीकानेर पहुंचने पर कालू रमेश अग्रवाल, बसंत विजय नौलखा, श्रीराम अग्रवाल आदि उनके प्रियजनों ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। डॉ. ऋत्विक ने बताया कि डायबिटीज के इलाज में सुविधा के लिए नई तकनीक विकसित होती रहती है। ऐसे में इसका फायदा सभी रोगियों को मिलता है। यदि आप सोच रहे हैं कि शुगर क्यों बढ़ती है? तो इसके पीछे कोई एक वजह बता पाना मुश्किल है। क्योंकि शुगर के कई कारण हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप शुगर के लक्षणों को समझें और शुगर खत्म करने (diabetes treatment) का उपाय तलाश करें।






