Sunday, April 20, 2025
Hometrendingमंत्री चौधरी ने बताए मुनाफ़ा कमाने के तरीके, फ़सल की प्रोसेसिंग यूनिटें...

मंत्री चौधरी ने बताए मुनाफ़ा कमाने के तरीके, फ़सल की प्रोसेसिंग यूनिटें लगाने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी व बीकानेर सांसद व केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कतरियासर में श्री जसनाथ जी महाराज व सती काल्दे माता के धोक लगाकर महंत मोहनाथ व बीरबल नाथ से आशीर्वाद लेकर सुख सम्रदिध की कामना की।

बिंजेरा बास के सामुदायिक भवन में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश चोधरी ने किसानों का संगठित होकर किसान समूह बनाकर अपनी फ़सल बेचकर मुनाफ़ा कमाने व फ़सल की प्रोसेसिंग यूनिटें लगाने के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा सरकार किसानों के ऐसे दस हज़ार समूह बनायेगी।

मंत्री मेघवाल ने ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौक़े पर अधिकारियों से बात भी की। ग्रामीणों द्वारा कतरियासर से रूणीया बडाबास तक सड़क की व गाँव में सोलर लाईट लगाने की मांग रखी, इस पर उन्‍होंने शीघ्र काम कराने का आश्‍वासन दिया।

इस दौरान मंत्री मेघवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी बिना रूके ओर बिना थके काम करते हैं और हमसे भी काम करवाते हैं। उन्होंने धारा 370 हटाने पर ग्रामीणों के जोश उत्साह से स्वागत करने व एक स्वर से पाकिस्तान जाने वाले भारत के हिस्से के पाणी रोकने की माँग को जायज़ बताते हुये कहा की जल्द ही शुभ समाचार मिलेंगेl

Nadeem Sir
Nadeem Sir

सभा को संबोधित करते हुए लूणकरनसर के विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि हम प्रदेश में विपक्ष में जरूर हैं, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से विकास के कार्य करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे विधानसभा सत्र में हमने गरीब मजदूर किसान वर्ग की समस्याएं उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आगे भी यही प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने तीन तलाक बिल पास करने पर मोदी सरकार की साख विश्व भर में बढी है।

सभा को देहात जिलाध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई, सांवतराम पचार, मालदार स्वामी, कोजुराम सारस्वत, बाबुलाल देदड़, विजयपाल ज्याणी, चतराराम मुण्ड ने संबोधित किया। पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष रामनिवास कस्वां, जसवंत दैया, पंचायत समिति सदस्य महावीर, किसान मोर्चा के जयनारायण गोरसिया, चतराराम मुंड, कुंभनाथ सिद्ध, मोहनराम सारस्वत हेमेरां सरपंच तोलाराम जागुं सत्यनारायण शंकर जानी साथ रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular