









बीकानेर abhayindia.com अन्नू पान भंडार की ओर से इस वर्ष भी स्व. आनंद कुमार तंवर, ब्रजेन्द्र तंवर की याद में मेहंदीपुर बालाजी का 47वें भव्य जागरण का आयोजन जूनागढ के सामने अंजनी माता मंदिर के आगे 30 अगस्त को आयोजित होगा।
इस आयोजन में बीकानेर के सुप्रसिदध भजन गायक लक्ष्मण पारीक एंड ऑकेस्ट्रा, भजन सम्राट सांवरलाल रंगा, शंकर व्यास, मुनीर भाई, अजय सिंह, मेघा सिंह, मयंक सोनी, आसाम के भजन सम्राट बद्री व्यास आदि कलाकार अपनी भजन प्रस्तुतियां देंगे।







