Sunday, May 19, 2024
Hometrending”छात्र हित” की आड़ में शिक्षकों के हो रहे तबादले, डार्क जोन में लगे...

”छात्र हित” की आड़ में शिक्षकों के हो रहे तबादले, डार्क जोन में लगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com  शिक्षा विभाग में इन दिनों छात्र हित की आड़ में शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं। विभाग की इस नई व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारों का कहना है कि ये व्‍यवस्‍था अपने चहेतों को पसंदीदा जगह लगाने के लिए की गई है।

सूत्रों की मानें तो छात्र हित” के नाम से प्रतिबंधित जिलों (डार्क जोन) में लगे शिक्षकों को गृह जिले के मुख्यालय वाले विद्यालयों में लगाया जा रहा है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि एक तरफ तो शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग कह रहा है कि सभी प्रतिनियुक्तियां निरस्त की जाए और शिक्षकों को मूल स्थान पर भेजा जाएवहीं दूसरी तरफ अब शिक्षा विभाग खुद ही छात्र हित‘ के नाम पर प्रतिनियुक्ति का खेल चला रहा है। सभी आदेश निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के नाम से जारी हो रहे हैं।

TN Purohit
TN Purohit
Ajay Vyas
Ajay Vyas

शिक्षक नेताओं ने यह भी कहा है कि चूरूझुंझुनूं व सीकर के दस हजार से अधिक शिक्षक दूसरे जिलों में कार्यरत हैंउनको भी छात्र हित‘ में गृह जिले में लगाया जाना चाहिए।

चौधरी को मिलेगा ई गवर्नेंस राजस्थान अवॉर्ड,  मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular