Saturday, April 19, 2025
Hometrendingपीबीएम अस्‍पताल की बर्न यूनिट खस्‍ताहाल, 3 एसी फेल, एक से चल रहा काम, देखें वीडियो...

पीबीएम अस्‍पताल की बर्न यूनिट खस्‍ताहाल, 3 एसी फेल, एक से चल रहा काम, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्‍पताल में एक तरफ तो सुविधाओं के नाम खूब भवन बना दिए गए हैलेकिन उनमें संसाधनों का अभाव होने से मरीजों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा। ताज्‍जुब तो इस बात का है कि अस्‍पताल की बर्न यूनिट की ओर तो प्रशासन कोई ध्‍यान ही नहीं दे रहा। इस यूनिट में लगे तीन एसी खराब हैजबकि एक के भरोसे ही काम चल रहा है।

https://youtu.be/Y95GZXGgAmc

सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्षद आदर्श शर्मा ने बताया कि झुलसे हुए मरीजों के लिए यूनिट का पूर्णतया वातानुकूलित होना बेहद जरूरी माना जाता हैइसके बावजूद यहां तीन एसी बंद है। मरीजों के प्रति संवेदना का आलम यह है कि बारबार अनुरोध के बावजूद खराब एसी ठीक नहीं कराए जा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि एयर कंडीश्‍नर कमरों में बैठने वाले अस्‍पताल प्रबंधन को संवेदनशीलता दिखाते हुए खस्‍ताहाल बर्न यूनिट की तत्‍काल प्रभाव से सुध लेते हुए मरीजों को सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए।

… इसलिए बीकानेर के इस ट्रस्ट ने अब तक निशुल्‍क बांट दिए 510 हेलमेट

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular