बीकानेर abhayindia.com श्रीडूंगरगढ के गुंसाईसर बड़ा गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी सी मच गई जब पता चला कि कोई अज्ञात जना एक विवाहिता की अटैची पार कर ले गया जिसमें हजारों रूपये के जेवरात और नगदी थी।
बताया जाता है कि सरदारशहर के सोमासर निवासी रामानंद ब्राह्मण अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गुंसाईसर बड़ा में अपनी मौसेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिये आया हुआ था। शादी के भीड़-भाड़ भरे माहौल में काई अज्ञात जना कमरे में घुस कर उसकी पत्नी की अटैची पार कर ले गया। हालांकि घर परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर अटैची का पता लगाने का प्रयास किया,लेकिन चोरी गई अटैची का सुराग नहीं लगा।
आंशका है कि भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर कोई शातिर नकबजन अटैची पार कर गया। वारदात की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद श्रीडूंगरगढ पुलिस ने मौका मुआयना कर शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिग खंगाली। इसके अलावा शादी समारोह में शामिल कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन अटैची पार करने वाला का सुराग नहीं लगा।
लग्जरी कार में नशे के सामान की तस्करी, दो जनों को दबोचा, फलोदी से जुड़े तार…