बीकानेर abhayindia.com नीट की 5 मई को हुई प्रवेश परीक्षा में अंकों के आधार पर भारत के नम्बर 3 मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) की प्रथम लिस्ट की घोषणा कर दी गई है। यह मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है।
सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार इस टॉप मेडिकल कॉलेज में सिंथेसिस के 10 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें नागौर की गुंजन छाप्परवाल, वेदांक खत्री, खुशबू गोदारा, संसारदेसर के विकास जाखड़, यश जैन, राजन शर्मा, अनिल चौधरी, जितेन्द्र कड़वासरा उच्च अंक प्राप्त करने वाले मुख्य विद्यार्थी हैं। अब इन विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए पुणे बुलाया गया है। जहाँ डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, अंग्रेजी के लिए टॉलर परीक्षा, मानसिक योग्यता परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस परीक्षा होगी। फिर एक संयुक्त मेरिट बनेगी। अभी छात्रों की श्रेणी में 596 नम्बर तथा छात्राओं की श्रेणी में 610 नम्बर वाले विद्यार्थियों को बुलाया गया है। अब आगे की प्रक्रिया 1 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगी।