जयपुर abhayindia.com बीहड़ों में छिपे कुख्तात डकैत जगन गुर्जर ने आखिरकार शुक्रवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जगन अकेला ही बाड़ी सदर थाना पहुंचा, जहां उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले भी जगन तीन बार सरेंडर कर चुका है। 40 हजार रुपए का इनामी डकैत जगन हत्या, लूट, फिरौती और डकैती के कई मामलों में वांछित है। हाल ही में जगन गुर्जर धौलपुर जिले के करनपुर-सायका पुरा गांव में महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने को लेकर सुर्खियों में आया था। हाल ही में संसद में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जगन गुर्जर के एनकाउंडर की मांग की थी। संभवत: यह पहला अवसर रहा, जब लोकसभा में किसी डकैत के एनकाउंटर की मांग की गई।
प्रदेश के नामी ज्वेलर्स समूह के एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी….
बेखौफ बदमाशों ने सरेआम महिला की आबरू पर डाला हाथ, देखें वीडियो…