Thursday, January 16, 2025
Hometrendingप्रशासनिक अमले के साथ डॉ. कल्‍ला ने लिया जनसमस्‍याओं का जायजा, दिए ये...

प्रशासनिक अमले के साथ डॉ. कल्‍ला ने लिया जनसमस्‍याओं का जायजा, दिए ये निर्देश….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों का दौरा करते हुए जन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि गोगागेट सर्किल से लेकर भीनासर तक सड़क का निर्माण वॉल टू वॉल किया जाएगा तथा सड़क के बीचो बीच डिवाइडर लगाए जाएंगे साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा की गंगाशहर और भीनासर की जो पुरानी हवेलियां का रास्ता भी आकर्षक बना रहे। इन रास्तों में रात के समय सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था में भी आधुनिक लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सड़क क्रॉस करते समय किसी तरह की दुर्घटना की संभावना रहे इस लिए डिवाइडर एक निश्चित दूरी पर क्रास की तरह अलग अलग होंगे।

डॉ. कल्ला शनिवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम सहित निगम और न्यास के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ गोगागेटगंगाशहरभीनासर सहित शहर के अंदरूनी भाग का भ्रमण कर कार्य करने के लिए मौके पर ही आवश्यक दिशानिर्देश दिए और कार्य योजना बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गंगाशहर और भीनासर की सड़कों की स्थिति ठीक नहीं हैइन सब को दुरस्त करते हुए वॉल टू वॉल सड़क बनाई जाए तथा सड़क के बीच सुंदर डिवाइडर लगाए जाएं ताकि रास्ते भी सुगम रहे।

ऊर्जा मंत्री तथा जिला कलक्टर ने बीकानेर के ऐतिहासिक लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के पास बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया। कल्ला ने निर्देश दिए कि लक्ष्मीनाथ मंदिर और गौशाला के पास जो मुख्य सड़क चल रही हैयहां एक पुराना ब्रिज बना हुआ है इस ब्रिज के पास से ही एक और ब्रिज का निर्माण किया जाए जो कि गौशाला के ऊपर से होता हुआ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर तक हो। इस ब्रिज पर मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन रख सकेंगे जिससे कि मंदिर तक जाने का रास्ता और सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि मंदिर के पार्क और बच्चों के लिए झूले आदि के साथ मंदिर में अन्य जरूरत के निर्माण कार्य ओर करवाए जाएंगे।

ऊर्जा मंत्री तथा जिला कलक्टर ने शहर के अंदरूनी क्षेत्र में बड़ा बाजार घूमचक्कर को देखा और वहां पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गौतम ने बताया कि घूम चक्कर में दो स्थानों पर शौचालयों का निर्माण मंगलवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक शौचालय तो मुख्य बाजार में घूमचक्कर पर ही किया जाएगा तथा दूसरा महिला और पुरुषों के लिए अलगअलग शौचालय का निर्माण घूमचक्कर स्थित देवस्थान की भूमि में करवाया जाएगासाथ ही यहां तरतीब से वाहन खड़े रहे इसके लिए यातायात पुलिस की भी व्यवस्था की जाएगी।

चाय पट्टी में सड़क और नाली निर्माण

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने शहर की चाय पट्टी में पैदल चलकर सड़क और नालियों की स्थिति को देखा तथा निर्देश दिए कि चाय पट्टी का अपना एक सांस्कृतिक महत्व है। यहां वर्षों से लोग अल सुबह ही पहुंच जाते हैं और अपनी मनपसंद मिठाई और नमकीन का नाश्ता करते हैं। डॉ. कल्‍ला ने बाजार में स्थित ड्राई फ्रूट की एक दुकान के आगे भी रूके। जहां दुकानदार सहित मौके पर मौजूद रमेश कालू अग्रवाल, बंशीलाल आचार्य आदि ने डॉ. कल्‍ला सहित उनके साथ कलक्‍टर कुमारपाल गौतम व अन्‍य अधिकारियों को ड्राई फ्रूट खिलाकर उनका स्‍वागत सत्‍कार किया।भ्रमण के दौरान आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गवांडे एवं महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय के उपकुल सचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 : जानिये, भारतीय टीम का कार्यक्रम…

कौन जीतेगा क्रिकेट विश्व कप-2019? सट्‌टा बाजार की नजर में….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular