Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमंत्री बनने के बाद बीकानेर आए मेघवाल का गर्मजोशी से स्‍वागत

मंत्री बनने के बाद बीकानेर आए मेघवाल का गर्मजोशी से स्‍वागत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com संसदीय व भारी उद्योग राज्यमंत्री बनने के बाद शनिवार सुबह बीकानेर पहुंचे अर्जुनराम मेघवाल का यहां रेलवे स्‍टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मेघवाल के स्वागत के लिए भाजपाइयों में होड़ सी नजर आई। समर्थकों ने अर्जुनराम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फूलमालाओं से स्‍वागत किया।

स्वागत में सत्यप्रकाश आचार्यमोहन सुरानाजेपी व्यासनन्दकिशोर सोलंकीदीपक पारीकअशोक भाटीसुमित गोदारानारायण चौपड़ाअशोक प्रजापतमनीष आचार्यसुरेश शर्मापवन चांडक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे। महिला मोर्चा की सुमन जैनमीना आसोपाशशि नैय्यरविजयलक्ष्मीतारा मेघवालसुधा आचार्यसुषमा बिस्साप्रीति चांडकपूर्वा चांडकभारती अरोड़ा ने भी अर्जुन मेघवाल का स्वागत किया।

…इसलिए शिक्षा विभाग में मची खलबली, शिक्षामंत्री ने तबादलों को लेकर कही बड़ी बात

…तो गहलोत ही रहेंगे सीएम! 5 साल 7 माह बाद सीएम आवास में हुए शिफ्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular