बीकानेर abhayindia.com संसदीय व भारी उद्योग राज्यमंत्री बनने के बाद शनिवार सुबह बीकानेर पहुंचे अर्जुनराम मेघवाल का यहां रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मेघवाल के स्वागत के लिए भाजपाइयों में होड़ सी नजर आई। समर्थकों ने अर्जुनराम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फूलमालाओं से स्वागत किया।
स्वागत में सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराना, जेपी व्यास, नन्दकिशोर सोलंकी, दीपक पारीक, अशोक भाटी, सुमित गोदारा, नारायण चौपड़ा, अशोक प्रजापत, मनीष आचार्य, सुरेश शर्मा, पवन चांडक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे। महिला मोर्चा की सुमन जैन, मीना आसोपा, शशि नैय्यर, विजयलक्ष्मी, तारा मेघवाल, सुधा आचार्य, सुषमा बिस्सा, प्रीति चांडक, पूर्वा चांडक, भारती अरोड़ा ने भी अर्जुन मेघवाल का स्वागत किया।
…इसलिए शिक्षा विभाग में मची खलबली, शिक्षामंत्री ने तबादलों को लेकर कही बड़ी बात
…तो गहलोत ही रहेंगे सीएम! 5 साल 7 माह बाद सीएम आवास में हुए शिफ्ट