Saturday, January 18, 2025
Hometrendingएंजैल इंग्लिश स्‍कूल के विध्यार्थियों ने गाड़े सफलता के झंडे...

एंजैल इंग्लिश स्‍कूल के विध्यार्थियों ने गाड़े सफलता के झंडे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मुरलीधर व्‍यास नगर स्थित एंजैल इंग्लिश स्‍कूल के विध्यार्थियों ने बोर्ड की 10वीं परीक्षा के परिणामों में सफलता का परचम फहराया है।

स्‍कूल के प्रबंधक महेश व्‍यास ने बताया कि स्‍कूल के विध्यार्थी राजदीप ने 92 प्रतिशत, ऋषिराज और युवराज ने 90-90 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा स्‍कूल के 14 विध्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त किए हैं, जबकि फर्स्‍ट डिवीजन से 35 तथा सैकेंड डिवीजन से नौ विध्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। शाला प्रबंधन के लिए शत-प्रतिशत परिणामों पर शैक्षणिक स्‍टाफ व विध्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

बीकानेर रेंज में पुलिस के आला अफसर के खिलाफ संगीन आरोपों के परिवाद की खबर से मची हलचल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular