बीकानेर abhayindia.com मुरलीधर व्यास नगर में एसडीपी स्कूल के पीछे रहने वाली एक बेवा महिला से रविवार को दिन दहाड़े हुए गैंगरेप की संगीन वारदात के मामले की गंभीरता जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को दुबारा मौका मुआयना करने पहुंची और वारदात से जुड़े अहम साक्ष्य सबूत जुटाये।
जानकारी में रहे कि रविवार दोपहर हुई गैंगरेप की इस संगीन वारदात में दो ढाटाधारी बदमाश एसडीपी स्कूल के पीछे मकान में घुस गये और मकान में अकेली बेवा महिला को दबोच कर उसके साथ गैंगरेप किया और शोर मचाने का प्रयास करने पर पीडि़ता का गला दबा दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।
मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि संगीन श्रेणी की इस अपराधिक वारदात को लेकर गंभीता से तफ्तीश की जा रही है! पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग जुटाये जा रहे है। इलाके में संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है। वारदात को अंजाम देने में एक-दो जनों के नाम सामने आये है, उनको दबोचने के प्रयास किये जा रहे है।