बीकानेर abhayindia.com शिक्षा हाई स्कूल का 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र दीपांशु अग्रवाल 95% अंक हासिल कर क्लास टॉपर रहा, वहीं कुंजल शर्मा-94.5% ने और संयम सेन ने 94.2% अंक हासिल किए। इनके अलावा सात स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
स्कूल के चेयरमेन रोचक गुप्ता ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में क्लास 11 व 12 के स्टूडेंट्स को वाणिज्य और कला संकाय में सीए फाउंडेशन कोर्स व अन्य फाउंडेशन कोर्स स्कूल परिसर में उक्त कक्षाओं के शिक्षण के साथ-साथ कराया जाएगा। इसमें कक्षा 11 के प्रथम 20 छात्र-छात्राओं को स्कूल की ओर से टेबलेट वितरित किए जाएंगे।
शिक्षा हाई स्कूल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया ये नवाचार…