Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingजागरूक लोगों ने कहर बरपानेे वाले चाइनीज मांझे को ऐसे किया बाय-बाय...

जागरूक लोगों ने कहर बरपानेे वाले चाइनीज मांझे को ऐसे किया बाय-बाय…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर स्‍थापना दिवस और अक्षय तृतीया पर बीकानेर में पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का कई लोगों ने जमकर उपयोग किया। ज्‍यादा से ज्‍यादा पतंगें काटने के लालच में इन पतंगबाजों ने कई लोगों को जख्‍म दे दिए। इस बीच शहर में कई जागरूक लोगों ने इसका बहिष्‍कार भी किया। रघुनाथसर कुआं, नत्‍थूसर गेट क्षेत्र में राजकुमार व्‍यास, दाउलाल रंगा, उदय व्‍यास आदि ने चाइनीज मांझे की होली जला कर विरोध प्रदर्शित किया।

बीकानेर में जागरूक लोगों ने कहर बरपान वाले चाइनीज मांझे को ऐसे किया बाय-बाय।
बीकानेर में जागरूक लोगों ने कहर बरपान वाले चाइनीज मांझे को ऐसे किया बाय-बाय।

इधर, इस दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी हुई है। चौखूंटी पुलिये के पास स्‍कूटी सवार एक व्‍यक्ति चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह जख्‍मी हो गया। रानीबाजार चौराहे के पास रहने वाले रविन्‍द्र पीती चौखूंटी पुलिये से गुजर रहे थे, इसी दौरान अचानक चाइनीज मांझा उनके गले से लिपट गया। रविन्‍द्र कुछ समझ पाते इससे पहले मांझे ने उन्‍हें लहूलुहान कर दिया।

raviendra pitti bikaner
raviendra pitti bikaner

उन्‍हें तुरंत नजदीकी सैटेलाइट अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनके 20 से ज्‍यादा टांके लगाए गए। यही नहीं, चाइनीज मांझे की चपेट में आने से करीब दर्जनभर लोग चोटिल हुए है। पीबीएम अस्‍पताल से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन लोग मांझे के शिकार होकर अस्‍पताल पहुंचे है। आपको बता दें कि प्रशासन की ओर से चाइनीज मांझे पर सख्‍ती किए जाने के बावजूद लोगों ने इसका जमकर इस्‍तेमाल किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular