Sunday, April 20, 2025
Hometrending...इसलिए इस गैंग ने किया नोखा नगरपालिका अध्यक्ष झंवर पर जानलेवा हमला

…इसलिए इस गैंग ने किया नोखा नगरपालिका अध्यक्ष झंवर पर जानलेवा हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नोखा नगरपालिका के अध्यक्ष नारायण झंवर के घर में घुसकर रविवार को हुआ हमला रुपयों की अवैध उगाही को लेकर किया गया। इस हमले में राजू ठेहड के भाई ओमप्रकाश ठेहठ का नाम भी आया है।

पुलिस के मुताबिक नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने रिपोर्ट दी है कि रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे मैं घर की दूसरी मंजिल पर बैठा था। इस दरम्यान ओमप्रकाश ठेहठ, मनोज, जयप्रकाश जांदू, लक्ष्मण भादू, राकेश बिश्नोई, धीरज शर्मा व चार-पांच अन्य जबरन घर में घुस आए। इन्होंने रुपयों की अवैध उगाही करने की मांग की, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी थी। उनके पास अवैध हथियार भी थे, उनके हमले से उनके नाक पर गहरी चोट आई। हमलावर उसके पास से एक लाख रुपए व सोने की चेन छीन ले गए। परिवार के सदस्यों ने बीच बचाव किया तो वे मौके से भाग गए। मामले की जांच सीआई भगवान सहाय मीणा कर रहे हैं।

कन्याओं को कोख में ही मार देने वाले हिस्ट्रीशीटर का बीकानेर में मकान, जमीन…

क्रिकेट सट्टे की पंडित गैंग के गुर्गे सहित दस सटोरिये गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular