Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर पुलिस : एसएचओ बदलने का दौर जारी, तीन में नए लगाए,...

बीकानेर पुलिस : एसएचओ बदलने का दौर जारी, तीन में नए लगाए, दो थानों में अब भी इंतजार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में पुलिस थानों में प्रभारियों की अदला-बदली का दौर अब भी जारी है। इसी क्रम में जिले के तीन पुलिस थानों देशनोक, जामसर और कालू में नए थानाप्रभारी (एसएचओ) लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के आदेशानुसार गौरव खिडिय़ा को सदर थाने से देशनोक पुलिस थाना, कानाराम को जामसर पुलिस थाना तथा देवीलाल को कालू पुलिस थाना प्रभारी लगाया है।

इसके अलावा अमरसिंह को जामसर थाने से ट्रैफिक पुलिस, बूटासिंह को लूनकरणसर थाना, अनोप सिंह को नयाशहर थाना, पंकज कुमार मांझू को सदर थाना, रजनदीप कौर को गंगाशहर थाने से महिला पुलिस थाना और भोलाराम को गंगाशहर पुलिस थाने में भेजा गया है। गौरतलब है कि जिले में नोखा और बज्जू थानों में अभी तक प्रभारी नहीं लगाए गए हैं, हालांकि पूर्व में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने इन दोनों थानों में नियुक्ति की थी, लेकिन बाद में रद्द कर दी गई।

राजस्थान के इस आईएएस को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इसलिए सात समंदर पार भी हुई भी तारीफ

आप साइबर अपराध से बचना चाहते हैं तो आपको माननी होगी पुलिस की ये अपील…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular