बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर जिला उद्योग संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में शहर के आवारा पशुओं को शिफ्ट करवाकर निरूद्ध बंदियों को श्रम उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में केन्द्रीय कारागृह बीकानेर क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे वृहद् कारागृह है, इसमें लगभग 800 सजा बंदी एवं 400 विचाराधीन बंदी निरूद्ध है। यदि केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में शहर के आवारा पशुओं को शिफ्ट करवा दिया जाए और सरकार से अनुशंसा कर यहाँ गो-मूत्र संयंत्र, गोबर गेस प्लांट, बिजली उत्पादन के लिए मशीनें स्थापित करवा दी जाए तो वहाँ रह रहे बंदियों को बिजली, गेस, वर्मीकम्पोस्ट और उपले बनाने जैसे अनेक प्रकार के कार्य मिल सकेंगे। साथ ही गौमूत्र और गोबर से गौमूत्र अर्क, कीटनाशक, धूपबती, हैंडवाश, नील, शैम्पू, नेत्र ज्योति, सफेद फिनायल, कर्णसुधा जैसे उत्पाद भी बनाए जा सकते हैं। इससे केन्द्रीय कारागृह बीकानेर के बंदियों को श्रम भी उपलब्ध हो सकेगा और साथ ही साथ शहर में आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल, नरेश मित्तल, कन्हैयालाल लखाणी एवं हरिगोपाल उपाध्याय शामिल हुए।
मौसम अलर्ट : बीकानेर सहित प्रदेश के इन 9 जिलों में फिर शीतलहर की चेतावनी
बीकानेर संभाग न्यूज : डीटीओ कार्यालय में एसीबी की ट्रेप की कार्रवाई, दो को धरदबोचा