बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में पुलिस महकमे के खास-खास पदों पर नए-नवेले अफसर आ गए हैं। सभी अपनी-अपनी फील्डिंग सैट करने में भी लगे है। इसके बावजूद महकमे में इन दिनों सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहीं सीओ और थानेदारों के बीच ट्यूनिंग बिगड़ी हुई है तो कहीं थाना स्टाफ और थानेदारों के बीच तनातनी चल रही है। खबर तो यह भी वायरल हो रही है कि जिला पुलिस के दो बड़े अधिकारियों के बीच चल रही आपसी तनातनी के कारण अभी हाल में बीछवाल और कोटगेट थाना प्रभारी बिना कोई बड़ी वजह की नप गये।
इसी तरह सदर सीओ के साथ सर्किल के एक थानेदार की चल रही टकराहट के कारण मामला खासा गरमाया हुआ है। पुख्ता खबर यह भी है ट्रेफिक थानेदार के खिलाफ भी स्टाफकर्मियों की ओर से गंभीर शिकायतें जिला पुलिस मुख्यालय पर पहुंचाई जा रही थी। यह भी खबर पक्की है कि नया शहर थाने में भी स्टाफ का पूरा सहयोग नहीं मिल पाने के कारण थाना प्रभारी खुलकर अपनी परफोर्मेस नहीं दिखा पा रहे है।
बीकानेर संभाग में फिर पड़ेगी जबरदस्त ठण्ड, मौसम विभाग का अलर्ट …
राजस्थान : … तो लोकसभा चुनाव में भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा सांसदों के कट जाएंगे टिकट!