Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingबीकानेर में गहलोत की प्रेस कांफ्रेंस : पं. नेहरू की बराबरी के...

बीकानेर में गहलोत की प्रेस कांफ्रेंस : पं. नेहरू की बराबरी के लिए मोदी-वसुंधरा को लेने पड़ेंगे सौ-सौ जन्म

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम वसुंधरा राजे को पं. जवाहर लाल नेहरू की बराबरी करने के लिए सौ-सौ जन्म लेने पड़ेंगे। उन्होंने देश में विकास का आधारभूत ढांचा तैयार किया था। उस जमाने में आईआईटी की स्थापना कर दी गई थी। आज सोशल मीडिया में पं. नेहरू के खानदान के बारे में जो चलाया जा रहा है वो निम्न स्तर का काम है।

गहलोत ने रविवार सुबह यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोदी-वसुंधरा पर तंज कसते हुए कहा कि ये जुमले बोलने वाले नेता हैं। ये जब कहते हैं कि हमने पचास सालों का काम पांच साल में कर दिया तो मुझे इन पर हंसी आती है। इन्हें दूसरों का इतिहास देखने से पहले खुद का इतिहास देखना चाहिए। गहलोत ने कहा कि इतिहास को तोडऩे-मरोडऩे वाले ये लोग कभी खुद का इतिहास नहीं बना पाएंगे।

बीकानेर की रेल फाटकों की समस्या पर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि मैं 1980 से देख रहा हूं कि आखिर इस समस्या का समाधान क्यों नहीं हुआ। अब चुनाव के बाद मैं इस मुद्दे पर आप लोगों के साथ बिना कैमरे, बिना कागज-पैन बैठूंगा। लंबी बात करूंगा कि वास्तव में इस समस्या का हल कैसे निकल सकता है। गहलोत ने कहा कि हमने रेल बाइपास के लिए 61 करोड़ मंजूर कराए थे, लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने उस प्रोजेक्ट को विड्रो कर दिया।

खुद को केन्द्र की राजनीति के चेहरे तथा सीएम के चेहरे से जुड़े सवालों को गहलोत ने काल्पनिक सवाल बताते हुए सिर्फ इतनी भर कहा कि मैं थासूं दूर नहीं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राजस्थान में कांग्रेस के सीएम के चेहरे की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने खुद ने यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा में सीएम के चेहरे का ऐलान चुनाव से पहले क्यों नहीं किया?

ON DENYING LIFT TO THE SENIOR COP, CIVILIAN FACES BEHAVIOUR FULL OF ANIMOSITY FROM THE SUBORDINATE

गहलोत के पक्ष में हनुमान ने भरी हुंकार, कहा- कल्ला-जोशी को दो आराम, और…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular