नई दिल्ली/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की प्रतीक्षित सूची बुधवार शाम तक भी जारी नहीं हो सकी। इस बीच एआईसीसी परिसर में टिकट दावेदारों-समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही और कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची के इंतजार में कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश के नेता दिनभर टकटकी लगाए रहे। इस बीच, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की ओर से बयान आया है कि प्रत्याशियों की सूची गुरुवार को भी जारी नहीं होगी।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी भाजपा की ओर से जारी होने वाली दूसरी सूची का इंतजार कर रही है। इसी के चलते पार्टी ने अभी तक अपनी पहली सूची जारी नहीं कर पा रही है। हालांकि पार्टी ने करीब डेढ़ सौ सीटों पर सिंगल पैनल बनाकर सारी तैयारी पूरी कर रखी है, लेकिन अब कुछेक सीटों पर वो भाजपा की सूची आने के बाद फेरबदल कर सकती है। इसीलिए कयास यह लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की पहली सूची 16 नवम्बर को घोषित होगी। इधर, भाजपा भी अभी तक अपनी दूसरी सूची को अंतिम रूप नहीं दे पाई है। बताया जाता है कि वो भी कांग्रेस की पहली सूची के इंतजार में हैं।
बहरहाल, कांग्रेस में टिकटों के काउंटडाउन के बीच बुधवार को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच लंबी बातचीत हुई है। उधर, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने बयान दिया है कि कांग्रेस में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है, कई सीटों पर चर्चा की गई है, सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा।
भाटी और बिश्नोई में दूर हुई दूरियां, सियासी हलके में मचा हड़कंप
बीकानेर पूर्व, खाजूवाला और लूनकरणसर में सुनाई देने लगे बगावत के सुर
श्रीकोलायत से पूनम कंवर ने, बीकानेर से आदर्श शर्मा ने भरा नामांकन
शंभू-शेखर सकसेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित