बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोलायत सरोवर में बुधवार सुबह एक युवक-युवती की लाश बरामद होने से मौके पर सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी करवाई तो खुलासा हुआ कि दोनो प्रेमी युगल है जो मंगलवार को झझू गांव से लापता हो गये थे।
पुलिस के अनुसार मौके पर बरामद हुआ युवक के शव की शिनाख्त जोधपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार गहलोत के रूप में हुई, जबकि युवती की शिनाख्त बासी बरसिंगसर निवासी हाल झझू भगवती पुत्री लाभूराम जाट के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि भगवती के परिजनों ने मंगलवार को उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और संदेह जताया था कि उसे गंाव मोटर बाईडिंग का काम करने वाला जोधपुर निवासी सुरेन्द्र गहलोत अपने साथ बहला-फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया और कोलायत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर सौंप दिए।
धोखाधड़ी करने का आरोप
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार निकटवर्ती गांव सागर निवासी विष्णु कालोड की रिपोर्ट पर गांव सागर रिड़मलसर पुरोहितान निवासी श्याम सुंदर पुरोहित पुत्र राधाकिशन तथा मुकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एक राय होकर कृषि भूमि का विक्रय करने का कह कर रुपए ले लिए और धोखे में रखकर मूल कागजात मंगवाकर सबूत नष्ट कर दिए। मामले की जांच उपनिरीक्षक केदारलाल को सौंपी गई है।