बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। पिछले लम्बे समय से पुलिस की नाक में दम करने वाले चैन स्नैचर्स की अब शामत आ गई है। पुलिस ने एक कुख्यात चैन स्नेचर चौखूटी निवासी जगदीश नायक उर्फ़ जगिया से कड़ी पूछताछ कर पाँच वारदातों का ख़ुलासा कर दिया। इनमें नया शहर थाना और बीछवाल थाना क्षेत्र में एक एक तथा जयनारायण व्यास कालोनी थाना क्षेत्र की तीन वारदातें शामिल हैं।
ग़ौरतलब है कि शहर मैं बढ़ती चैन स्नेचिंग की वारदातों के मद्देनज़र एसपी सवाई सिंह गोदारा और एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा के निर्देश पर सीओ सिटी दीपक शर्मा के निर्देशन में नया शहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
टीम में एएसआइ पृथ्वीराज, बीरबलराम, कांस्टेबल वासुदेव, बलबीर सारण शामिल थे। इसमें कांस्टेबल वासुदेव ने चैन स्नैचर्स का सुराग़ लगाने में अहम भूमिका निभाई। नयाशहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी जगिया ने पूछताछ में पाँच वारदातों को अंजाम देने की बात क़बूल की है। इनमे बीके स्कूल के पास कैलाश स्वामी की पत्नी के साथ हुई चैन स्नेचिंग की वारदात, आरसीपी कालोनी तथा पवनपुरी में हुई वारदात शामिल है।
नया शहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि गिरफ़्त में आया आरोपी जगदीश नायक उर्फ़ जगिया से पूछताछ में उसके अन्य साथियों तथा अन्य वारदातों का ख़ुलासा होने की सम्भावना है।
बीकानेर क्राइम न्यूज : चेन स्नैचर के टार्गेट पर स्कूटी सवार महिलाएं