Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरतहसीलदार बनाम दलित नेता : गिरफ्तारी के बाद मामले ने पकड़ा तूल

तहसीलदार बनाम दलित नेता : गिरफ्तारी के बाद मामले ने पकड़ा तूल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नोखा तहसील मुख्यालय में गुरूवार को दलित नेता मगनाराम केड़ली और तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा के बीच हुई हाथापाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच नोखा पुलिस ने मगनाराम केड़ली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
मगनाराम की गिरफ्तारी के विरोध मेें शुक्रवार को लामबद हुए दलित समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि तहसील मुख्यालय में राजकीय कामकाज के लिये पहुंचे मगनाराम केड़ली से अभद्रता और जातिसूचक गालियां निकालने वाले तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा को भी गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाये। मामला तूल पकड़ते देख प्रशासन और पुलिस पेशोपेश में है। मगनाराम की गिरफ्तारी से नाराज दलित समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा को निलंबित कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन चलाया जायेगा। मगनाराम के समर्थन में दिये जा रहे धरने में बढ़ रही भीड़ को देखकर पुलिस माहौल पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।
जानकारी में रहे कि दलित नेता मगनाराम केड़ली गुरूवार को कुछ ग्रामीणों के साथ जाति और मूल-निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिये तहसील कार्यालय गये थे। जहां तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा के साथ उनकी बोलचाल और हाथापाई हो गई। तहसीलदार का आरोप है कि मगनाराम ने उग्रता दिखाते हुए मेरे मुंह पर मुक्का मारा और कुर्सी से नीचे पटकने का प्रयास किया, वहीं मगनाराम का आरोप है कि तहसीलदार ने मुझे जातिसूचक गालियां निकाली और मारपीट का प्रयास किया।
तेरापंथ के युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान
नोखा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से शुक्रवार को नोखा में आयोजित विशार रक्त दान शिविर में परिषद की नोखा इकाई के सैकड़ों युवाओं ने उत्साह से रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई तथा देश और समाज के विकास भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular